हिन्दू नव वर्ष बनाम १स्ट जनवरी नया साल

31 dec से 1jan को कुछ भी नया नहीं होता ।
हाँ हिन्दू नववर्ष चैत्र प्रतिपदा को जरूर दिन नया हो जाता है।
,,,कोई महीना तीस कोई 31 और कोई 28 किस फॉर्मूले से होता है ये मुझे आज तक नहीं पता चला।
वैसे हमारे तिथियों को बड़े छोटे होने का वैज्ञानिक कारण है।
इस दिन नाचना कूदना है तो नाच कूद लीजिये लेकिन नववर्ष चैत्र प्रतिपदा को ही मनाईये।
वैसे भी सभी नव कलस से माँ भगवती का स्वागत करने को तैयार रहते हैं नवरात्रि में लेकिन ये बात भूलकर की ये नया साल है।।
संबंधित => लीलावती बीजगणित भारत की दें है
कोई हमसे पूछे नया साल नवरात्रि में क्यों तो मेरे पास इसका ठोस उत्तर है।
उस दिन जगत जननी माँ आती है।
अगर किसी अंग्रेज से पूछा जाए कि तुम्हारे 1 jan को कोई मेहमान तो आता नहीं तुम्हारे सांता भी 25 को आकार चले गए होते हैं तो एक तारीख को कूदते क्यों हो।
बुड़बक चुपे हो जाएगा। कुछउ नहीं बोलेगा
0 टिप्पणियाँ